12वीं के बाद करियर की एक अच्छी प्लानिंग कैसे करें ?
अगर आप कॉलेज ख़त्म होने के बाद किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होना चाहते है चाहे वो परीक्षा एसएससी की हो या आईएएस की,सभी परीक्षाओं में सामान्य अध्ययन एक समग्र भाग है,जिसकी तैयारी दो चार या छह महीनो में करना बहुत मुश्किल है।
क्यों न आप अपने कॉलेज के साथ साथ इसकी भी तैयारी शुरू कर दे ताकि कॉलेज ख़त्म होते ही बिना किसी अतिरिक्त समय को बर्बाद किये आप प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सके।
देश के अनुभवी बिद्वान शिक्षकों द्वारा यह अवसर आपको अरबिंद सिंह अकादमी की सहयोगी संस्था करियर स्ट्रैटेजिस्ट्स के माध्यम से उपलब्ध कराएगा।
आप दो या तीन वर्ष के पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर इसकी शुरुवात कर सकते है।#भूमंत्र_शिक्षा #UPSC #BPSC #UPPCS #RAS #HCS #MPPSC #SSC #CAPS
Comments
Post a Comment